झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमकाः पेड़ से लटकता शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - Dead body found in dumka

दुमका के जामा थाना क्षेत्र सैजाकोडा गांव के 40 वर्षीय पानाचंद सील उर्फ कालू सील ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति बेटे की मौत के बाद से काफी परेशान रहता था, उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी, जिसके कारण उसने फांसी लगाकर जान दे दी.

jama police station
जामा पुलिस स्टेशन

By

Published : May 30, 2020, 3:50 PM IST

जामा, दुमकाः जिले के जामा थाना क्षेत्र सैजाकोडा गांव के 40 वर्षीय पानाचंद सील उर्फ कालू सील ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी कल्पना शील ने जामा थाना को लिखित आवेदन देकर बताया कि उसका पति पंचानंद शील ने फांसी लगाकर जान दे दी है. साथ ही बताया कि उसने साल 2016 में एक पुत्र को जन्म दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुत्र की मौत के बाद उसके पति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिसके कारण उसका इलाज बिहार के भागलपुर में चल रहा था.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पलामू प्रमंडल के हालात को जाना, वरिष्ठ कार्यकर्ता और विधायकों से की बात

मामले में बताया गया कि गुरुवार रात करीब दो बजे अचानक घर से निकल गया. उसके बाद काफी खोजबीन की लेकिन रात में पता नहीं चल पाया. वहीं अगले सुबह स्थानीय लोगों ने आम के पेड़ पर शव लटकता देख इसकी जानकारी घरवालों को दी. घटना की सूचना मिलते ही जामा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है. थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या से मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मृतक की पत्नी कल्पना शील के बयान पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details