झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

SDM ने व्यवसायियों के साथ की बैठक, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और कालाबजारी रोकने का दिया निर्देश

झारखंड में लॉकडाउन के बाद दुमका जिला प्रशासन ने वस्तुओं की कमी न हो, इसे लेकर व्यवसायियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने व्सवसायियों को निर्देश देते हुए जरूरी खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात कही.

SDM holds meeting with businessmen in dumka
SDM ने व्यवसायियों के साथ की बैठक

By

Published : Mar 24, 2020, 3:33 PM IST

दुमका: जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से दुमका जिला के व्यवसायियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ-साथ काफी संख्या में कई अन्य छोटे व्यवसायियों ने भी शिरकत की. इस बैठक की अध्यक्षता दुमका एसडीएम राकेश कुमार ने की. व्यवसायियों को निर्देश दिया कि जरूरी खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं.

SDM ने व्यवसायियों के साथ की बैठक
देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबागः सड़क पर उतरे विधायक, बेवजह घूम रहे लोगों को घर में रहने की दी सलाह


एसडीएम ने दी चेतावनी

इस बैठक में एसडीएम राकेश कुमार ने व्यवसायियों को चेतावनी दी कि आप उचित मूल्य पर अपने सामान बेचें, कालाबाजारी न करें. अन्यथा कड़ी कानूनी कारवाई होगी. इसके साथ ही अपने प्रतिष्ठान में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जो नियम बताए गए हैं. उसका भी पालन करें. एसडीएम ने बताया कि सोमवार को ऊंची कीमत पर सामान बेच रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है.

कालाबजारी रोकने का दिया निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details