दुमका: जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से दुमका जिला के व्यवसायियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ-साथ काफी संख्या में कई अन्य छोटे व्यवसायियों ने भी शिरकत की. इस बैठक की अध्यक्षता दुमका एसडीएम राकेश कुमार ने की. व्यवसायियों को निर्देश दिया कि जरूरी खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः सड़क पर उतरे विधायक, बेवजह घूम रहे लोगों को घर में रहने की दी सलाह