दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा के एसबीआई ब्रांच में 80,00000 गबन की जांच में जुटी एक बार फिर हैरान हो गई, मामले की जांच कर रही पुलिस को सील एटीएम में 26 लाख की बजाय सिर्फ साढ़े चार हजार रुपये मिले. इससे पहले गबन के मामले में बैंक मैनेजर मनोज कुमार और सफाईकर्मी सुनील कुमार को को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान शिकारीपाड़ा में संचालित एटीएम मशीन को सील कर दिया गया था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ATM में 26 लाख होने का दावा किया था.
दरअसल, शनिवार को एटीएम का सील गोड्डा के राकेश रवि रंजन अभियंता सीएमएस, अभिषेक कुमार एसबीआई शिकारीपाड़ा के वर्तमान ब्रांच मैनेजर, नीरज कुमार शिकारीपाड़ा थाना के एएसआई, जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में तोड़ी गई.जांच के दौरान एटीएम में महज 4,500 रुपये मिले जबकि आरोपियों ने दावा किया था कि एटीएम में कुल 26,00000 रुपये हैं.