झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमकाः सील ATM में 26 लाख की बजाय साढ़े चार हजार मिले, 80 लाख के गबन में प्रबंधक पहले ही हो चुका है गिरफ्तार - दुमका में 80 लाख रुपए गबन के मामले में एसबीआई के मैनेजर गिरफ्तार

दुमका में 80 लाख गबन मामले में शिकारीपाड़ा के एसबीआई ब्रांच के बैंक मैनेजर मनोज कुमार और सफाईकर्मी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान आरोपियों ने सील की गई एटीएम में 26 लाख होने का दावा किया था पर उसमें मात्र 4,500 रुपये मिले. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

SBI manager arrested in case of embezzlement of 80 lakh in dumka, crime news of dumka, दुमका में 80 लाख रुपए गबन के मामले में एसबीआई के मैनेजर गिरफ्तार, दुमका में अपराध की खबरें
जांच करने एटीएम पहुंचे अधिकारी

By

Published : Oct 11, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 5:04 PM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा के एसबीआई ब्रांच में 80,00000 गबन की जांच में जुटी एक बार फिर हैरान हो गई, मामले की जांच कर रही पुलिस को सील एटीएम में 26 लाख की बजाय सिर्फ साढ़े चार हजार रुपये मिले. इससे पहले गबन के मामले में बैंक मैनेजर मनोज कुमार और सफाईकर्मी सुनील कुमार को को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान शिकारीपाड़ा में संचालित एटीएम मशीन को सील कर दिया गया था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ATM में 26 लाख होने का दावा किया था.

देखें पूरी खबर

दरअसल, शनिवार को एटीएम का सील गोड्डा के राकेश रवि रंजन अभियंता सीएमएस, अभिषेक कुमार एसबीआई शिकारीपाड़ा के वर्तमान ब्रांच मैनेजर, नीरज कुमार शिकारीपाड़ा थाना के एएसआई, जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में तोड़ी गई.जांच के दौरान एटीएम में महज 4,500 रुपये मिले जबकि आरोपियों ने दावा किया था कि एटीएम में कुल 26,00000 रुपये हैं.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर का असर: अब राष्ट्रीय कराटे चैंपियन विमला को नहीं बेचना पड़ेगा हड़िया, सरकार ने लिया संज्ञान

क्या कहते हैं बैंक के पदाधिकारी अभिषेक कुमार
सीनियर पदाधिकारी के निर्देश पर शिकारीपाड़ा में सील एटीएम को खोला गया. जिसमें ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार के कहने के अनुसार 26, 00000 रुपये थे पर एटीएम खोलने पर केवल 45 सौ रुपये मिले, यह जांच का विषय है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details