झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पाइपलाइन से बहेगी गंगा की धार, जल्द शुरू होगी ढाई हजार करोड़ की जलापूर्ति योजना- जल संसाधन सचिव

संथाल परगना के लोगों को पाइपलाइन से गंगा जल मिलेगा. 14 प्रखंडों के लाखों लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से पीने के लिए गंगा का पानी मिलेगा. जल्द ही ढाई हजार करोड़ रुपये की योजना शुरू की जाएगी. ये तमाम जानकारी झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग के सचिव ने दुमका में दी.

By

Published : Dec 4, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 2:06 PM IST

santhal-pargana-will-get-ganga-river-water-from-pipeline
जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार

दुमकाः संथाल परगना प्रमंडल के साहिबगंज, गोड्डा और दुमका जिला के 14 प्रखंडों के लाखों लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से बहुत जल्द पीने के लिए गंगा जल प्राप्त होगा. यह जानकारी झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने दी है. प्रशांत कुमार शनिवार को दुमका परिसदन में एक प्रेस वार्ता में यह बातें कहीं.

इसे भी पढे़ं- दुमका में शहरी जलापूर्ति योजना को किया जा रहा अपग्रेड, 30 साल के लिए तैयार हो रहा प्लान

उन्होंने बताया कि जिला के 14 प्रखंडों को उपलब्ध कराया जा रहा है, उसमें लगभग ढाई हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे और अगले महीने इसका होगा टेंडर होगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देवघर के पुनासी परियोजना का काम भी लगभग पूरा हो चुका है और सारी योजना अंतिम रूप दिया जा रहा है. बहुत जल्द इसका भी लाभ लोगों को प्राप्त होगा.

देखें पूरी खबर
दुमका और जामताड़ा के लिए वृहत सिंचाई परियोजनाजल संसाधन विभाग के सचिव ने जानकारी दी कि दुमका और जामताड़ा जिला के 240 गांव के हजारों किसानों को सिंचाई के बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिद्धेश्वरी और नूनबिल नदी पर एक वृहत सिंचाई परियोजना शुरू की जा रही है. इसे मसलिया प्रखंड में बनाया जाएगा, जिसमें दुमका जिला के मसलिया और रानीश्वर प्रखंड के किसानों को लाभ मिलेगा. वहीं जामताड़ा जिला के फतेहपुर प्रखंड के लोग लाभान्वित होंगे.सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी के तौर पर पहुंचे सचिव झारखंड सरकार के द्वारा जो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उसमें जल संसाधन सचिव प्रशांत कुमार को दुमका जिला का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है और उसी की समीक्षा के लिए दुमका पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि दुमका जिला का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, लगभग 53 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं और इसमें 80% आवेदनों को निष्पादित किया जा चुका है.
Last Updated : Dec 4, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details