झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बालू माफिया ने दो पुलिसकर्मियों को पीटा, सरकारी वाहन को किया क्षतिग्रस्त - दुमका में बालू का अवैध व्यापार

दुमका में बालू का अवैध व्यापार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस बल छापेमारी करने निकले. इस दौरान बालू माफिया ने दो पुलिसकर्मियों को लाडी-डंडों से पीटकर जख्मी कर दिया और सरकारी बेलोरो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

sand mafia beat two policemen in dumka
पुलिस के साथ मारपीट

By

Published : Jan 11, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Jan 11, 2021, 9:12 AM IST

दुमका: जिले के रामगढ़ प्रखंड में जारी बालू का अवैध व्यापार पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी करने दंडाधिकारी और पुलिस बल पहुंचे. जहां बालू माफिया और उसके गुर्गों ने लाठी डंडों से सरेआम दिनदहाड़े उनपर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने दो पुलिसकर्मियों, बिरजन उरांव और रंजीत पासवान को लाडी-डंडों से पीटकर जख्मी कर दिया और सरकारी बेलोरो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

थाना में मामला दर्ज

हमलावरों ने जब्त किए गए बालू लदे ट्रैक्टरों को पुलिस के कब्जे से छीन लिया. इस मामले में पुलिस ने छोटेलाल मंडल समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ नाजायज मजमा बनाकर दंडाधिकारी और पुलिसबल पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.


क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक दंडाधिकारी के रूप में प्रभारी सीओ मुरलीधर दिनकर रविवार को रामगढ़ थाना प्रभारी विनय कुमार, एएसआई संतोष कुमार और सशस्त्र बल के साथ अवैध बालू छापामारी के लिए रामगढ़ से डांडो की ओर जा रहे थे. इस टीम ने रास्ते में दोला मोड़ के पास दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया. कागज मांगने पर चालक की ओर से कोई कागज नहीं दिखाने पर दंडाधिकारी मुरलीधर दिनकर के निर्देश पर थाना प्रभारी और सशस्त्र बल ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और उसे थाना ले जाने लगे. इसी क्रम में दोला मोड़ के पास छोटेलाल मंडल और पंद्रह बीस की संख्या में उनके गुर्गों ने पुलिस बलपर अचानक धावा बोल दिया.

हमालवर लाठी-डंडे से लैस थे. दंडाधिकारी मुरलीधर दिनकर और थाना प्रभारी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ज्योही पुलिस सशस्त्र बल आगे आए तो अचानक छोटेलाल मंडल और उनके गुर्गों ने पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस सशस्त्र बल के जवान बिरजन उरांव और रंजीत पासवान जख्मी हो गए.

ये भी पढ़े-ओरमांझी हत्याकांडः कांग्रेस का BJP पर हमला, राजनीतिक लाभ के लिए धरना दे रही भाजपा

हमलावरों ने सरकारी वाहन को किया क्षतिग्रस्त
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उच्चाधिकारी के आदेश पर भादवि की धारा 147, 148, 149, 342, 307, 353, 337, 427 भादवी के तहत रामगढ थाना कांड संख्या 6/21 दर्ज किया है. इस मामले में छोटेलाल मंडल ने कहा कि लोग पीएम आवास निर्माण के लिए बालू ले जा रहे थे कि पुलिस बालू गाड़ी को पकड़कर चालक के साथ गाली-गलौज करने लगी. इस घटना में वह बीच बचाव करने गया था, पुलिस ने उसे झुठे केस में फंसाया है.

Last Updated : Jan 11, 2021, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details