झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में भीषण सड़क हादसा, 4 लोग गंभीर रूप से घायल - दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल

दुमका के रामगढ़ थाना अंतर्गत भागलपुर मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक बच्चा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया.

Road accident in dumka
घायल युवक

By

Published : Jun 10, 2020, 10:37 AM IST

दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत भागलपुर मुख्य मार्ग पर अमरपुर के पास मंगलवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे दो बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक तीन साल के बच्चा सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय चौकीदार और सरदार गोविंद मुसुप मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों ने बताया कि दुमका की ओर से एक बाइक सवार युवक नोनीहाट की ओर जा रहा था. वहीं दूसरी ओर नोनीहाट की ओर से एक बाइक में एक तीन साल के बच्चे सहित चार युवक सवार होकर बारापलासी की ओर जा रहे थे, तभी अमरपुर के पास दोनों बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति और बच्चा आंशिक रूप से घायल हुए जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

ये भी देखें-जमशेदपुर: नक्सलियों के संपर्क में प्रवासी मजदूरों के होने की आशंका, पुलिस अलर्ट

जानकारी के अनुसार दुमका के तरफ से आने वाल 40 साल का रिजाउल, आजाद नगर मोहल्ला दूधानी का बताया जाता है. वहीं दूसरी बाइक सवार जामा थाना क्षेत्र के सितुवा की कमलाकांत लायक है. इसके साथ ही दो और मुकेश लायक सहित अनिल मांझी के रूप में पहचान हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details