दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत भागलपुर मुख्य मार्ग पर अमरपुर के पास मंगलवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे दो बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक तीन साल के बच्चा सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय चौकीदार और सरदार गोविंद मुसुप मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुमका की ओर से एक बाइक सवार युवक नोनीहाट की ओर जा रहा था. वहीं दूसरी ओर नोनीहाट की ओर से एक बाइक में एक तीन साल के बच्चे सहित चार युवक सवार होकर बारापलासी की ओर जा रहे थे, तभी अमरपुर के पास दोनों बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति और बच्चा आंशिक रूप से घायल हुए जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.