दुमका:जिले में मलूटी मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य 5 साल पहले शुरू हुआ था लेकिन 2019 से रूक गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक पहुंच गई है. ऐसे में काफी जरूरी है कि इसे जो सजाने संवारने का काम चल रहा था, वह जल्द से जल्द पूरा हो.
400 साल पुराने मलूटी के मंदिर खस्ताहाल, अरसे से जीर्णोद्धार कार्य ठप - दुमका में मलूती मंदिरों का जीर्णोद्धार कार्य
दुमका के मलूटी में मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम महीनों से रूका हुआ है. इसकी वजह से लोगों को डर है कि कहीं ये ऐतिहासिक धरोहर नष्ट न हो जाए. इसे लेकर डीसी ने आश्वासन दिया है कि मलूटी के मंदिरों का जीर्णोद्धार का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-दुमका के मलूटी में मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम नहीं हुआ पूरा, कहीं नष्ट न हो जाए ऐतिहासिक धरोहर
मलूटी मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम अधूरा
शिकारीपाड़ा प्रखंड के मलूटी गांव में 400 वर्ष पुराने 72 मंदिर हैं. इसी वजह से इस मलूटी गांव को मंदिरों का गांव कहा जाता है. देखरेख के अभाव में इन मंदिरों की स्थिति धीरे-धीरे जर्जर हो रही है. लगभग दो दशक पहले राज्य सरकार ने इसकी मरम्मत का काम शुरू किया था लेकिन फिर भूल गई. बाद में केंद्र सरकार ने इसकी सुधि ली और विस्तृत कार्य योजना बनाई गई. केंद्र सरकार ने 2015 में लगभग चार करोड़ की लागत से इसके जीर्णोद्धार के कार्य का शिलान्यास किया था. 2016 में यह काम शुरू हुआ. जिसके बाद जीर्णोद्धार कार्य की गति काफी धीमी नजर आई. पहले फेज में 22 मंदिरों का काम शुरू हुआ. हालांकि वह काम भी पूर्ण नहीं हुआ.