झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमकाः गरीबों को कम कीमत पर मुहैया कराए जा रहे मास्क, रेशमा की सराहनीय पहल - दुमका में सस्ते दाम में मास्क

कोरोना महामारी में दुमका की रेशमा बेहद ही नेक काम कर रहीं हैं. इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी सामान मास्क जोकि बाजारों में 50 से 100 रूपए के बीच मिल रहे हैं, वहीं वे गरीबों के लिए सस्ते दामों में मास्क उपलब्ध करा रहीं हैं.

Reshma providing masks for the poor at a cheap price in dumka
सस्ते दाम में मास्क उपलब्ध करा रही रेशमा

By

Published : May 11, 2020, 2:56 PM IST

दुमकाःकोरोना महामारी में समाज के विविध वर्ग सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं. संकट की इस घड़ी में गरीबों को उनके द्वारा हरसंभव मदद दी जा रही है. इसी क्रम में जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के बेलगूमा गांव की रेशमा देवी गरीब और असहाय बना रही हैं. वे इसे कम कीमत पर लोगों को उपलब्ध करा रहीं हैं.

देखें पूरी खबर

रेशमा का कहना है कि वह अपने घर में कपड़ा और इलास्टिक से मास्क बनाकर बाजार में कम दाम में बेच रही हैं, ताकि गरीबों को मास्क मिल सकें. रेशमा बाजार में अपने बनाए गए मास्क 15 से 20 रुपए में दे रही हैं, ताकि इस महामारी में लोगों को फायदा हो और इस कोरोना वायरस से बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में महिलाएं परेशान, सैनेटरी पैड मिलने में आ रही दिक्कतें

रेशमा हाउस वाइफ के साथ एक छोटी दुकान भी चलाती हैं. उनका कहना है कि इस लॉकडाउन में दुकान बहुत जरूरी समय के लिए खोली जा रही हैं और इससे घर का काम करने के बाद बहुत समय मिल जाता है. इस महामारी में जिस तरह मास्क की डिमांड बढ़ गयी है और लोगों को ज्यादा दाम में मास्क खरीदने पड़ रहे हैं. इसे देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया. उनका बस एक ही मकसद है कि कम मुनाफे में भी लोगों को ज्यादा फायदा मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details