झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Dumka Petrol Kand 2: परिजनों की मांग- आरोपी को मिले फांसी, एम्स में हो मारुति का इलाज

दुमका में एकबार फिर से पेट्रोल कांड हुआ(Dumka Petrol Kand) है. जरमुंडी थाना क्षेत्र की यह घटना है. एक शादीशुदा प्रेमी ने लड़की को पेट्रोल डालकर जला दिया. घटना से लोग काफी आक्रोशित हैं. वो फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

Married lover burnt girl by pouring petrol
Married lover burnt girl by pouring petrol

By

Published : Oct 7, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 1:50 PM IST

दुमकाः जिले में 40 दिनों के अंदर दूसरी लड़की को पेट्रोल डालकर आग लगा देने की घटना से लोग काफी आक्रोशित हैं. इस बार मामला जरमुंडी थाना के भालकी गांव का है. जहां मारुति कुमारी के ऊपर उसके शादीशुदा प्रेमी राजेश कुमार राउत ने बीती देर रात पेट्रोल डालकर आग लगा दी(Married lover burnt girl by pouring petrol). मारुति की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है और उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. परिजनों का कहना है कि मारुति को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स ले जाया जाए और आरोपी राजेश को फांसी की सजा दी जाए.

ये भी पढ़ेंःदुमका में फिर दोहराया गया पेट्रोल कांड, शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को जलाया

क्या है पूरा मामलाःदुमका में एक बार फिर पेट्रोल कांड दोहराया गया है. घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव की है. जहां एक प्रेमी राजेश राउत ने मारुति कुमारी नामक एक लड़की के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया(Married lover burnt girl by pouring petrol). राजेश रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है. इधर घटना के बाद पीड़िता की स्थिति काफी गंभीर है. पहले उसे PJMCH में भर्ती कराया गया फिर बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक राजेश राउत और मारुति दोनों अगल बगल गांव के रहने वाले थे और उनकी दोस्ती 2019 से थी. इधर 2022 फरवरी में राजेश की शादी हो गई. मारुति के परिवार वाले उसके लिए वर की तलाश कर रहे थे, लेकिन राजेश का कहना था कि मैं तुमसे भी शादी करूंगा और अगर तुम नहीं करोगी तो तुम्हें जान से मार दूंगा. चार दिन पूर्व मारुति बासुकीनाथ मंदिर पूजा करने गई थी वहां राजेश आ धमका और कहा कि दुमका में जिस तरह पेट्रोल डालकर लड़की को मार दिया गया उसी तरह हम भी तुम्हें मार देंगे.

क्या कहते हैं परिजनःमारुति की मामी अनिता देवी ने बताया कि बीती देर रात राजेश दरवाजा तोड़कर अंदर आया और मारुति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. वह आरोपी पर कड़ी कारवाई करने की मांग कर रही है.

स्थानीय लोगों में आक्रोशःइस घटना की जानकारी पाकर मारुति के घरवालों के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए. उनमें काफी आक्रोश नजर आया. लोगों का कहना है कि पीड़िता को इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर दिल्ली एम्स ले जाया जाए. साथ ही साथ आरोपी राजेश को फांसी की सजा मिले.

प्रशासन ने इलाज के लिए सौंपा एक लाख का चेकःइधर एक के बाद एक घटना से पुलिस और प्रशासन के होश उड़ गए हैं. अस्पताल में कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने पीड़िता का बयान दर्ज किया. इधर जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक लाख रुपये का चेक दिया गया.

भाजपा ने कहा - नहीं सुरक्षित हैं बेटियांःदुमका भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीतू झा अस्पताल पहुंची. उन्होंने कहा कि लगातार दुमका में बेटियों के साथ हिंसात्मक घटना घट रही हैं. यहां बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में भी पीड़िता को न्याय मिले हमारी पार्टी पुरजोर प्रयास करेगी.

सरकार की ओर से संज्ञान लेने की आवश्यकताःफिलहाल लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. सरकार के स्तर पर उसके इलाज की मॉनिटरिंग होनी चाहिए और प्रयास किया होना चाहिए कि झारखंड की इस बेटी के प्राण की रक्षा हो सके.

Last Updated : Oct 7, 2022, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details