झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हेमंत सरकार के एक साल पर बोले भाई बसंत, कहा- कम समय में सरकार ने किया काफी काम - हेमंत सरकार के एक साल

हेमंत सरकार के एक साल पर उनके छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2020 का आधा से अधिक समय कोरोना में ही गुजर गया. अब कुछ माह सरकार को कामकाज के मिले हैं. यह समय काफी उपलब्धियों भरा कहा जा सकता है, क्योंकि सरकार तेजी से विकास कार्य में जुट गई है.

one-year-of-hemant-government
विधायक बसंत सोरेन

By

Published : Dec 22, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 7:08 PM IST

दुमका: 29 दिसंबर को झारखंड में हेमंत सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. हेमंत सरकार का यह एक साल कैसा रहा, क्या उनकी उपलब्धियां रही. इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने बात की हेमंत सोरेन के छोटे भाई और हाल ही में दुमका विधानसभा सीट से विधायक बने बसंत सोरेन से.

विधायक बसंत सोरेन से खास बातचीत

अच्छा काम कर रही सरकार

बसंत सोरेन ने वर्तमान सरकार की बात करते हुए कहा कि 2020 का आधा से अधिक समय कोरोना में ही गुजर गया. अब कुछ माह सरकार को कामकाज के मिले हैं. यह समय काफी उपलब्धियों भरा कहा जा सकता है, क्योंकि सरकार तेजी से विकास कार्य में जुट गई है. कार्य योजना बन चुकी है. कई बिंदुओं पर काम हो रहा है. खास तौर पर रोजगार के सृजन के क्षेत्र में काम हो रहा है. सिंचाई के संसाधन को विकसित कर खेतों तक पानी पहुंचाने की योजना है ताकि अधिक से अधिक लोगों को काम मिल सके.

ये भी पढ़ें:सरकार और अपराधियों के बीच साठगांठ, हेमंत सरकार हर मुद्दे पर विफल: बाबूलाल मरांडी

उपलब्धि भरा वर्ष होगा 2021

आने वाला वर्ष 2021 के लिए सरकार के पास कई योजनाएं हैं. कई योजनाओं को का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा चुका है. विकास के सभी बिंदुओं पर काम होगा और झारखंड को हम आगे ले जाएंगे. बसंत सोरेन एक माह पूर्व ही दुमका विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि दुमका में विकास वर्षों से पेंडिंग है. विकास के सारे बिंदुओं पर काम किए जाएंगे. इसे उपराजधानी का नाम जरूर मिला, लेकिन उसका शक्ल प्राप्त नहीं कर सका. हम दुमका को इस ढंग से विकसित करेंगे, जिससे वह सही मायने में उपराजधानी जैसा दिखे.

Last Updated : Dec 22, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details