दुमका: 29 दिसंबर को झारखंड में हेमंत सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. हेमंत सरकार का यह एक साल कैसा रहा, क्या उनकी उपलब्धियां रही. इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने बात की हेमंत सोरेन के छोटे भाई और हाल ही में दुमका विधानसभा सीट से विधायक बने बसंत सोरेन से.
अच्छा काम कर रही सरकार
बसंत सोरेन ने वर्तमान सरकार की बात करते हुए कहा कि 2020 का आधा से अधिक समय कोरोना में ही गुजर गया. अब कुछ माह सरकार को कामकाज के मिले हैं. यह समय काफी उपलब्धियों भरा कहा जा सकता है, क्योंकि सरकार तेजी से विकास कार्य में जुट गई है. कार्य योजना बन चुकी है. कई बिंदुओं पर काम हो रहा है. खास तौर पर रोजगार के सृजन के क्षेत्र में काम हो रहा है. सिंचाई के संसाधन को विकसित कर खेतों तक पानी पहुंचाने की योजना है ताकि अधिक से अधिक लोगों को काम मिल सके.