झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी ने रघुवर दास की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा को बताया अभूतपूर्व, विपक्ष ने कहा- फ्लॉप शो - झारखंड विधानसभा चुनाव

मुख्यमंत्री रघुवर दास की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा खत्म होने के बाद चर्चा तेज हो चुकी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जनता का कितना आशीर्वाद मिल पाएगा. एक ओर सत्ता पक्ष इसे काफी सफल बता रहा है तो वहीं, विपक्षी दल इसे फ्लॉप बता रहा है.

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा

By

Published : Sep 25, 2019, 7:14 PM IST

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की संथाल परगना में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा पूरी हो चुकी है. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने संथाल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिले दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज और जामताड़ा की सभी 18 विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया.

देखिए स्पेशल स्टोरी


इस पूरे यात्रा के दौरान स्थानीय विधायक और सांसद भी मौजूद रहे. यात्रा पूरी होने के बाद यह चर्चा तेज हो चुकी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जनता का कितना आशीर्वाद मिल पाएगा. एक ओर सत्ता पक्ष इसे काफी सफल बता रहा है उनका कहना है कि पूरी यात्रा के दौरान लोगों का काफी समर्थन मिला. लोग काफी उत्साहित नजर आए. वहीं विपक्षी दल इसे फ्लॉप बता रहा है. उनका कहना है कि बीजेपी की वर्तमान सरकार से जनता निराश है और मुख्यमंत्री कोई भी यात्रा कर लें अब कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.


जनता का अपार समर्थन: लुईस मरांडी
जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर झारखंड की कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी का कहना है कि रघुवर दास के इस यात्रा के दौरान जनता का अपार समर्थन प्राप्त हुआ है. लोगों ने बढ़-चढ़कर इसमें साथ दिया. उन्होंने कहा कि आज लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी इसका काफी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.

ये भी पढे़ं:एक साल भी नहीं चली करोड़ों की लागत से बनी सड़क, जान हथेली पर रखकर लोग करते हैं सफर
इस यात्रा से बीजेपी को नहीं होगा फायदा
विपक्षी दलों का कहना है कि मुख्यमंत्री के इस जन आशीर्वाद यात्रा का बीजेपी को कोई फायदा होने वाला नहीं है. झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू का कहना है कि जनता से जुड़े हर मोर्चे पर बीजेपी सरकार फेल साबित हुई है. जन आकांक्षा पूरी नहीं हुई इसे लेकर वह काफी निराशा है. इधर, राष्ट्रीय जनता दल के दुमका जिलाध्यक्ष अमरेंद्र यादव का कहना है कि बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में जनता ने कोई रुचि नहीं दिखाई. रघुवर दास के वादे खोखले साबित हुए अब वह कोई भी यात्रा कर ले जनता झांसे में नहीं आने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details