झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RDDE ने शिक्षा पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार में संलिप्तता का लगाया आरोप, DEO ने मानहानि केस करने की दी धमकी - दुमका के जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी

दुमका के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संथाल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के खिलाफ केस करने की धमकी दी है. बता दें कि आरडीडीई ने शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी पर भ्रष्टाचार में संलिप्तता और उसे संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

RDDE accuses education officer of involvement in corruption in dumka
एसीबी

By

Published : Apr 13, 2020, 3:53 PM IST

दुमका: जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने संथाल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) राजकुमार सिंह के खिलाफ मानहानि केस करने की बात कही है. दरअसल आरडीडीई राजकुमार सिंह ने निदेशक, शिक्षा विभाग, रांची को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी पर भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने और उसे संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

पांच दिन पहले संथाल परगना एसीबी की टीम ने दुमका केडीईओ ऑफिस के क्लर्क मो. इफ्तेखार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. मो . इफ्तेखार एक निजी स्कूल संचालक से यह कहते हुए चार लाख रुपये की मांग की थी कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल खोल रखा था. इस कारवाई के बाद दुमका के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार सिंह ने निदेशक स्कूली शिक्षा विभाग, रांची को एक पत्र लिख कर बताया कि एक लिपिक ने इतना बड़ा दुस्साहस और भारी राशि की मांग बिना उनके नियंत्री पदाधिकारी के सहयोग, समर्थन और संरक्षण के संभव प्रतीत नहीं होता है.

आरडीडीई लेटर में जिक्र किया है कि पूर्व में भी कई मामलों में इस तरह की संलिप्तता परिलक्षित हुई थी. उन्होंने अनुरोध किया है कि इस सभी मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए आगे की कार्रवाई करने की कृपा करें.

क्या कहती है जिला शिक्षा पदाधिकारी

दुमका की जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि आरडीडीई के अनुसार कि वह गिरफ्तार कर्मचारी मो. इफ्तेखार की सहयोगी है. पूनम कुमारी का कहना है कि यह सरासर बेबुनियाद आरोप है और वे आरडीडीई राजकुमार सिंह के खिलाफ वे कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करूंगी.

ये भी देखें-20 KM साइकिल चलाकर जाने पर भी नहीं बिक रहा दूध, लॉकडाउन में गरीब हो रहे बेहाल

आरडीडीई का पत्र

आरडीडीई ने दी जानकारी

आरडीडीई राजकुमार सिंह ने फोन पर कहा कि मैंने अपना पत्र विभाग को लिख दिया है. लॉकडाउन में ऑफिस नहीं जा रहा हूँ. मैं चाहता हूं इस मामले की जांच कर कारवाई हो ताकि भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details