दुमका: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का कहना है कि हेमंत सरकार को हम झारखंड को लूटने नहीं देंगे. भाजपा मजबूत विपक्षी दल की भूमिका निभाते हुए इस सरकार की खटिया खड़ी कर देगी. रघुवर दास ने कहा कि भाजपा ने इस राज्य को जन्म दिया है इसलिए हमें इसका दर्द है. इधर झारखंड की गठबंधन सरकार का 9 माह पूरा हो गया है और इस 9 माह में इस सरकार ने कुशासन और भ्रष्टाचार को जन्म दिया है.
हेमंत सरकार की कर देंगे खटिया खड़ी, दुमका-बेरमो में होगी BJP की जीत: रघुवर दास - Raghubar Das claims BJP victory in Dumka and Bermo
दुमका में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहां की जनता को यह पछतावा है कि उन्होंने झामुमो को क्यों जिताया. रघुवर दास ने दावा किया कि दुमका और बेरमो दोनों सीटों से भाजपा जीतेगी और इसके साथ ही हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.
रघुवर दास
ट्रांसफर-पोस्टिंग बना उद्योग
रघुवर दास ने कहा कि इस राज्य को एक गिरोह के द्वारा संचालित किया जा रहा है. वही गिरोह नीति निर्धारक की भूमिका में है और राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग को एक उद्योग बना लिया गया है, इससे पैसे की उगाही की जा रही है.
TAGGED:
रघुवर दास की खबरें