दुमका: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास तीन दिवसीय दौरे पर दुमका में हैं. शनिवार को रघुवर दास ने महिला चौपाल का आयोजन कर अपील किया कि वर्तमान में झारखंड में असुरी शक्ति का राज्य स्थापित हो गया है, आपके पास वोट रूपी सुदर्शन चक्र है, इससे असुरी ताकत का खात्मा करें. दुमका उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करें. रघुवर दास ने अपने पांच साल की उपलब्धि की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए हमने जो कदम उठाए थे उसे इस सरकार ने बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को दुमका की जनता ने जीताया था पर उन्होंने इस सीट को छोड़कर दुमका की जनता का अपमान किया है. आप इस अपमान का बदला झामुमो को हराकर और भाजपा को विजयी बनाकर लीजिए.
तीन दिवसीय दुमका दौरे पर रघुवर दास, महिला चौपाल लगाकर बोले- राज्य की असुरी शक्ति को करें नष्ट - रघुवर दास की खबरें
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास तीन दिवसीय दुमका दौरे पर हैं. इस दौरान रघुवर दास ने महिला चौपाल लगाकर उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास
ये भी पढ़ें-पांव समेटने को मजबूर हो रहे नक्सली, एक्टिव है सिमडेगा पुलिस
हेमंत सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं
रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन ने 2019 के चुनाव में कई वादे किए पर खरा नहीं उतरे. बात थी हजार नौकरी देने की, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. महिला हित, किसान हित, युवाओं की हित सभी मोर्चे पर यह सरकार फेल साबित हुई. इससे पहले भी वे पावर में रहे पर दुमका और संथाल परगना की जनता के लिए कुछ नहीं किया.