दुमका: दुमका विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव का मतदान होना है. ईटीवी भारत ने दुमका विधानसभा क्षेत्र की जनता के मुद्दे क्या हैं, वे अपने होनेवाले विधायक से किस तरह की अपेक्षा रखते हैं जानने की कोशिश की.
दुमका उपचुनाव में क्या है जनता के मुद्दे, अपने विधायक से क्या है उनकी अपेक्षाएं - दुमका विधानसभा उपचुनाव 2020
दुमका विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव का मतदान होना है. ऐसे में ईटीवी भारत ने दुमका के लोगों से उनकी उपेक्षाएं जाननी की कोशिश की.
डिजाइन इमेज
उद्योग-धंधों की स्थापना, रोजगार, शिक्ष , स्वास्थ्य,पलायन प्रमुख मुद्दादुमका में लोगों की मांग बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने की है. वे चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में उद्योग-धंधों की स्थापना हो, रोजगार के नए अवसर मिले, पलायन पर रोक, स्वास्थ्य सुविधा की बढ़ोतरी, नए शिक्षण संस्थान की स्थापना यहां के लोगों की प्रमुख मांग है.
दुमका के लोगों की वर्षों पुरानी मांग है कि यहां हाई कोर्ट का बेंच स्थापित हो, इसके साथ ही में स्थायी बंदोबस्त पदाधिकारी की पदास्थापना की भी मांग है.
Last Updated : Oct 19, 2020, 4:14 PM IST