झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा का दुमका दौरा, नागरिकता संशोधन समेत कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरा - jharkhand election live

दुमका में प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि विपक्ष राजनीतिक रूप से धारासाई हो गई है. इसलिए CAB के विरोध अफवाह फैला रही है.

Press conference of BJP spokesperson
के. के. शर्मा

By

Published : Dec 16, 2019, 6:42 PM IST

दुमका: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने आज दुमका में एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत आना तय है. मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर उन्होंने कहा कि जब हम रघुवर दास के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं तो जाहिर है हमारा चेहरा वही है.

वीडियों में देखें पूरी खबर

नागरिकता कानून में संशोधन को लेकर विपक्ष फैला रहा अफवाह

बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि नागरिकता कानून में संशोधन पर विपक्ष हताश होकर देश का माहौल बिगाड़ रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमारे सरकार की नीतियों का विरोध करें लेकिन यहां देश का विरोध हो रहा है जो गलत है. केके शर्मा ने कहा कि देश जानता है कि विपक्षी दल राजनीतिक रूप से दिवालिया हो गए हैं और अफवाह फैला रहे हैं. वे जनता को आक्रोशित कर स्थिति को खराब कर रहे हैं. जनता सब देख रही है और विपक्ष के इस कुकृत्य का वह बड़ा जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details