दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तिरंगा फहराएंगे. इसे लेकर आज परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इस बार परेड में 13 प्लाटून शामिल होंगे. जिसमें सशस्त्र सीमा बल, झारखंड पुलिस, जैप-5 देवघर, जैप-9 साहिबगंज, एसआईआरबी- दुमका, आईआरबी-जामताड़ा और होमगार्ड के जवान मौजूद होंगे.
ये भी पढ़ेंःRepublic Day in Dumka: दुमका में गणतंत्र दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन फहराएंगे झंडा, कोरोना गाइडलाइन के तहत आयोजन
Republic Day Preparation in Dumka: दुमका में परेड का फाइनल रिहर्सल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फहराएंगे तिरंगा - दुमका में गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. झारखंड की उपराजधानी दुमका में मुख्यमंंत्री हेमंत सोरेन ध्वजारोहण करेंगे. इसे लेकर पुलिस लाइन मैदान में फाइनल परेड रिहर्सल किया गया.
संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने किया निरीक्षणःपुलिस लाइन मैदान में आज परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. जिसका निरीक्षण संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और एसपी अंबर लकड़ा ने किया.
डीआईजी ने दी जानकारीःडीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस के परेड की कमांड प्रशिक्षु आईपीएस परवीन पुष्कर करेंगे. उन्होंने कहा कि दुमका के इस पुलिस लाइन मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ध्वजारोहण करेंगे. इसलिए यहां सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर के बीच गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है. इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं जिससे कि कोरोना संक्रमण नहीं फैले.
गणतंत्र दिवस पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है, जो परेड और झांकी देखने पहुंचती है. इस साल 60 वर्ष से अधिक आयु और 15 वर्ष से कम आयु वाले को कार्यक्रम में आने पर रोक लगाई गई है. कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियों के बीच दो गज की दूरी रहेगी. इसके साथ ही डबल और ट्रिपल सीटर सोफा नहीं लगाए जा रहे हैं. बल्कि सिंगल सोफा की व्यवस्था की जा रही है, ताकि संक्रमण का फैलाव नहीं हो.