झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रदीप यादव के कांग्रेस में जाने की चर्चाएं तेज, कहा- एक सप्ताह में राजनीतिक भविष्य करुंगा साफ

एक कार्यक्रम के दौरान जेवीएम विधायक प्रदीप यादव दुमका पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस में जाने के सवाल पर कहा कि एक सप्ताह के अंदर वो साफ करेंगे कि वो किस राजनीतिक दल का साथ देंगे.

Pradeep Yadav can join Congress soon in dumka
विधायक प्रदीप यादव

By

Published : Jan 25, 2020, 10:05 PM IST

दुमकाः सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ये कयास लगाये जा रहे हैं कि प्रदीप यादव कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. इधर प्रदीप यादव का कहना है कि एक सप्ताह में साफ कर दूंगा कि मैं किस राजनीतिक दल में रहूंगा.

देखें पूरी खबर

शनिवार को प्रदीप यादव एक कार्यक्रम के सिलसिले में दुमका आए थे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ लालू यादव, हेमंत सोरेन के सभी नेताओं से मिला हूं. मुझे जनता ने विधायक बनाया है. ऐसे में जिस मंच से मैं जनता के लिए बेहतर काम करूंगा उसे ही अपनाना चहूंगा.

ये भी पढ़ें-चाईबासा और लोहरदगा मामले में बीजेपी का मौन धरना, दूसरी तरफ चला चूड़ा दही का भोज, गिलुआ ने बताया परंपरा

भाजपा पर साधा निशाना
प्रदीप यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भाजपा हल्ला मचा रही है कि हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले यह साफ करना चाहिए कि उन्होंने अपना विधायक दल का नेता क्यों नहीं चुना है. इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि रघुवर दास ने भी अपना मंत्रिमंडल गठन करने में 2 महीने लगाए थे और एक मंत्री का पद तो पूरे 5 वर्ष खाली रह गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details