दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में मॉनसून आने के साथ ही बिजली व्यवस्था चरमरा जाती है. जबकि मॉनसून आने के एक महीने पहले से ही तार, ट्रांसफार्मर के मेंटेनेंस के नाम पर विभाग ने दिन-दिन भर बिजली काटा है. लोगों के पूछे जाने पर पता चलता है कि अभी मेंटेनेंस का काम चल रहा है ताकि बारिश के दिनों में सही ढंग से बिजली सप्लाई कर सके. ऐसे में लोगों को उम्मीद रहती है कि विभाग ने सब कुछ दुरुस्त कर लिया है तो बारिश के दिनों में विद्युत की बेहतर आपूर्ति होगी, लेकिन जैसे ही मॉनसून आता है सारी व्यवस्था धरी की धरी रह जाती है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों की राय
लोगों का मानना है कि सालों से देखा जा रहा है कि बारिश के दिन में बिजली व्यवस्था खराब हो जाती है. आसमान में बादल घिरे नहीं की बिजली कट गई. बिजली अगर लंबे समय तक कटी रही तो फिर पानी का सप्लाई भी नहीं हो पाएगा. आम जनता के साथ-साथ जो व्यवसायी होते हैं बिजली नहीं रहने से उनके व्यापार पर भी बुरा असर पड़ता है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज कुमार घोष भी कहते हैं कि मॉनसून ब्रेक होने के साथ ही बिजली व्यवस्था काफी बदहाल हो जाती है. इस पर सरकार को कोई ठोस पहल करनी चाहिए.