झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

व्यवसायी से 20 लाख रुपए लूटकांड का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित, एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र - दुमका पुलिस की खबरें

दुमका-आंध्रप्रदेश व्यवसायी लूटकांड का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी अंबर लकड़ा ने सम्मानित किया. बता दें कि पिछले महीने 27 जून को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में साहिबगंज-गोविंदपुर सड़क पर ट्रक से जा रहे आंध्रप्रदेश के मछली व्यवसायी हमद शरीफ से 20 लाख रुपए की लूट हुई थी.

Policeman honored for exposing robbery case from businessman in Dumka, news of dumka police, Loot scandal from businessman in Dumka, दुमका में व्यवसायी से लूट कांड का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित, दुमका पुलिस की खबरें, दुमका में व्यवसायी से लूट कांड
बैठक करते दुमका एसपी अंबर लकड़ा

By

Published : Jul 25, 2020, 10:35 PM IST

दुमका: जिले के एसपी अंबर लकड़ा ने आंध्रप्रदेश के मछली व्यवसायी लूटकांड का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है. पुरस्कार पाने वालों में कांस्टेबल से लेकर डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं. चार डीएसपी और चार थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि का रिवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रिवार्ड की राशि एक हजार से पांच हजार की रही.

क्या है पूरा मामला
पिछले महीने 27 जून को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में साहिबगंज-गोविंदपुर सड़क पर ट्रक से जा रहे आंध्रप्रदेश के मछली व्यवसायी हमद शरीफ से 20 लाख रुपए की लूट हुई थी. लूट की घटना के संबंध में दर्ज मुफस्सिल थाना कांड संख्या 90/2020, दिनांक 27.06.2020, धारा 394 भादवी का सफलतापूर्वक छापेमारी करते हुए कांड का सफल उद्भेदन किया गया.

ये भी पढ़ें-पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 3 नक्सली गिरफ्तार

अब तक मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया
बता दें कि अब तक इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. लूट की राशि में से 12 लाख, 74 हजार रुपए, घटना में इस्तेमाल कार, बाइक और अन्य सामान को बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details