झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमकाः SDPO ने नमाजियों को पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ, घर में नमाज अदा करने का किया आग्रह

दुमका पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूज्य प्रकाश ने सभी मस्जिद में जाकर नमाजियों को कोविड-19 से बचने के लिए जागरूक किया.

social distancing lesson
सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ

By

Published : Apr 24, 2020, 6:31 PM IST

Updated : May 23, 2020, 5:02 PM IST

दुमका: पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दुमका पूज्य प्रकाश ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों में जाकर नमाजियों को कोविड-19 से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने और घर पर ही नमाज अदा करने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें-रिम्स प्रबंधन पर उठ रहे सवाल, हिंदपीढ़ी इलाके से आने पर भी क्यों नहीं हुआ अलग वार्ड में इलाज

साथ ही ये भी बताया कि मस्जिद में केवल आपके द्वारा चिन्हित किया गया मौलवी ही नमाज अदा करेंगे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दुमका पूज्य प्रकाश के पुलिस बल के साथ शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में पहुंचकर सभी नमाजियों से आग्रह कर समझाया कि आप लोग मस्जिद के अंदर भीड़ न लगाएं. घर पर ही रहकर नमाज अदा करें. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में कैब चालकों का रुका पहिया, सरकार से लगाई मदद की गुहार

साथ ही यह भी बताया कि आज से आप लोगों का पवित्र महीना रमजान शुरू हो रहा है, जिसमें आप लोग प्रशासन और ग्रामीणों का साथ दें और कोविड-19 की महामारी से बचें. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ शिकारीपाड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर किसको और एसएसबी के जवान मौजूद रहे.

Last Updated : May 23, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details