झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: बुजुर्ग दंपती हत्याकांड का खुलासा, डायन-बिसाही के आरोप में हुई थी हत्या, 2 गिरफ्तार - डायन बिसाही के आरोप में हत्या

दुमका के काठीकुंड थाना क्षेत्र में एक माह पहले वृद्ध दंपति की हत्या हुई थी जिसका खुलासा हो गया है. दोनों की हत्या डायन बिसाही के आरोप में कर दी गई थी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

police revealed old aged couple murder case in Dumka
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jun 3, 2020, 10:21 AM IST

दुमका: जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र की जमनी जंगल के पास एक माह पूर्व एक वृद्ध दंपती का शव बरामद किया गया था. दोनों की पहचान जमनी गांव के साठ वर्षीय छत्तीस मरैया और उसकी पत्नी 55 वर्षीय चुनकी मरैया के रूप में की गई थी. पुलिस ने इस मामले का उद्भभेदन कर लिया है. दोनों की हत्या उसके ही रिश्तेदारों ने डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए कर दी थी.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी गांव में एक वृद्ध दंपती छत्तीस मरैया और उसकी पत्नी पर उनके रिश्ते में भाई कालीचरण और बेटे नारायण डायन बिसाही का शक करते थे. कालीचरण के घर कोई भी बीमार होता तो वे शक करते कि छत्तीस और उसकी पत्नी चुनकी की वजह से ऐसा हुआ है. इसे लेकर उन लोगों में आए दिन विवाद होते रहता था. पिछले महीने 10 मई को इस वृद्ध दंपती का शव गांव के ही पास एक जंगल से बरामद किया गया था. दोनों की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई थी. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो डायन बिसाही में हत्या के मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में चार और आरोपी हैं जो फरार है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

ये भी देखें-अनलॉक-1 में बसों के परिचालन पर है रोक, बस से जुड़े लोगों की बढ़ी परेशानी, सरकार से कर रहे अपील

एसपी ने दी जानकारी

दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस वृद्ध दंपति की हत्या उसके ही रिश्तेदारों ने डायन बिसाही का आरोप लगाकर कर दी थी. इस मामले में कालीचरण और उसके पुत्र नारायण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि इस मामले में चार अन्य भी आरोपी हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details