दुमका: जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र की जमनी जंगल के पास एक माह पूर्व एक वृद्ध दंपती का शव बरामद किया गया था. दोनों की पहचान जमनी गांव के साठ वर्षीय छत्तीस मरैया और उसकी पत्नी 55 वर्षीय चुनकी मरैया के रूप में की गई थी. पुलिस ने इस मामले का उद्भभेदन कर लिया है. दोनों की हत्या उसके ही रिश्तेदारों ने डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए कर दी थी.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी गांव में एक वृद्ध दंपती छत्तीस मरैया और उसकी पत्नी पर उनके रिश्ते में भाई कालीचरण और बेटे नारायण डायन बिसाही का शक करते थे. कालीचरण के घर कोई भी बीमार होता तो वे शक करते कि छत्तीस और उसकी पत्नी चुनकी की वजह से ऐसा हुआ है. इसे लेकर उन लोगों में आए दिन विवाद होते रहता था. पिछले महीने 10 मई को इस वृद्ध दंपती का शव गांव के ही पास एक जंगल से बरामद किया गया था. दोनों की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई थी. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो डायन बिसाही में हत्या के मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में चार और आरोपी हैं जो फरार है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.