झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमकाः रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद, हत्या या हादसा पर जांच कर रही पुलिस - दुमका में पुलिस ने युवक का शव बरामद किया

दुमका में डीमादाहा रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी से पुलिस ने एक शव बरामद किया. मृतक की पहचान के बाद पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने कहा कि देर रात ही उससे फोन पर बात हुई थी और सुबह उसके मौत की खबर मिली है.

Police recovered dead body from railway track
रेलवे ट्रैक से शव बरामद

By

Published : Jun 17, 2020, 1:43 PM IST

दुमकाः दुमका-रामपुरहाट रेलखंड के डीमादाहा रेलवे स्टेशन के पास शिकारीपाड़ा पुलिस ने रेल पटरी से एक शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान डीमादहा गांव के 30 वर्षीय प्रधान मुर्मू के रूप में की गई है. प्रधान मुर्मू के शव मिलने की खबर फैलते ही गांव के लोगों घटनास्थल पहुंच पर जमा हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पुलिस ने कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा कि ट्रेन से कटने के बाद उसका एक हाथ धड़ से अलग हो गया था. लताकांदर गांव के ग्राम प्रधान सनत टुडू ने बताया कि प्रधान मुर्मू मजदूरी किया करता था. बीते रात जब वह अपने घर नहीं आया तो उसके भाई ने फोन कर उससे बात की थी, उस दौरान उसने बताया कि वो अभी काम कर रहा है. वहीं अगली सुबह उसके शव मिलने की खबर परिजनों को मिली.

ये भी पढ़ें-रांची: नशे में पति ने पत्नी की टांगी से मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


जांच में जुटी पुलिस
इस मौत को पुलिस दुर्घटना, हत्या और आत्महत्या तीनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. मौके पर पहुंचे शिकारीपाड़ा थाना के एएसआई सोमाय किस्कू ने बताया कि प्रधान मुर्मू का शव रेल पटरी से बरामद किया गया है, लेकिन मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details