दुमकाः दुमका-रामपुरहाट रेलखंड के डीमादाहा रेलवे स्टेशन के पास शिकारीपाड़ा पुलिस ने रेल पटरी से एक शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान डीमादहा गांव के 30 वर्षीय प्रधान मुर्मू के रूप में की गई है. प्रधान मुर्मू के शव मिलने की खबर फैलते ही गांव के लोगों घटनास्थल पहुंच पर जमा हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पुलिस ने कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा कि ट्रेन से कटने के बाद उसका एक हाथ धड़ से अलग हो गया था. लताकांदर गांव के ग्राम प्रधान सनत टुडू ने बताया कि प्रधान मुर्मू मजदूरी किया करता था. बीते रात जब वह अपने घर नहीं आया तो उसके भाई ने फोन कर उससे बात की थी, उस दौरान उसने बताया कि वो अभी काम कर रहा है. वहीं अगली सुबह उसके शव मिलने की खबर परिजनों को मिली.