झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश, लाखों का नशीला पर्दाथ बरामद, दो गिरफ्तार - dumka, jharkhand news

दुमका में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. इसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस गैंग के अन्य लोगों के तलाश में जुट गई है.

पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2019, 3:27 PM IST

दुमका: जिला पुलिस ने नशे के इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश किया. पुलिस ने हंसडीहा थाना के मुख्य बाजार स्थित एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. जब्त गांजा का बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपए बताया जा रहा है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई.

जानकारी देती पुलिस

क्या है पूरा मामला
दुमका एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हंसडीहा थाना के मुख्य बाजार स्थित बमबम यादव के घर लाखों रुपए की गांजा की डिलीवरी हुई है. पुलिस ने छापेमारी की तो लगभग 90 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में रब्बान और राहुल पंडित को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बिहार, बंगाल और झारखंड में है गिरोह का नेटवर्क
एसपी ने बताया कि इस गिरोह के अब तक सात सदस्यों का नाम सामने आया है. ये सभी बिहार के समस्तीपुर, भागलपुर, बंगाल के आसनसोल और झारखंड के दुमका के रहने वाले हैं. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस गैंग के अन्य लोगों के तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details