दुमकाः दो दिन पहले रविवार की रात दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहलपहाड़ी गांव के पास एक पिकअप वेन पलट गया था, जिसमें नारियल लोड था. जब पुलिस ने उसकी जांच की तो नारियल के नीचे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखे पाए गए. पुलिस विस्फोटक को जब्त कर थाना ले आई. इसका जब अनुसंधान हुआ तो एक Interstate Gang की ओर से अवैध विस्फोटकों की सप्लाई और Explosive Business के मामले का खुलासा हुआ.
इसे भी पढ़ें- Explosives Found in Vehicle: नारियल के बोरे के नीचे छुपा रखा था विस्फोटकों का जखीरा
भारी मात्रा में विस्फोटक की बरामदगी
पुलिस ने जब बरामद विस्फोटकों की गिनती की तो उनके होश उड़ गए. Seized Explosives में 20 हजार 641 जिलेटिन की छड़े और 20 हजार 150 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं. वाहन के कागजात और विस्फोटक के पेटी में मिले पेपर मिले के अनुसार यह सारा विस्फोटक पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिला के रानीगंज के जावेद की ओर से बीरभूम जिला के मुरारोई थाना क्षेत्र के राजाग्राम के बुकाई के पास भेजा जाना जा रहा था.