झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार - पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

दुमका पुलिस ने एक सड़क लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना हरिनंदन मंडल और उसके साथी राकेश को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटे गए रुपए, एक देसी कट्टा और कई कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

Police arrested two people in dumka
लूटकांड का खुलासा

By

Published : Jan 3, 2020, 8:09 PM IST

दुमका: पुलिस ने एक सड़क लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के द्वारा 4 दिन पहले 31 दिसंबर की रात को सरैयाहाट थाना क्षेत्र में गोड्डा के एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर पचास हजार लूट लिए गए थे. पुलिस ने गिरोह के सरगना हरिनंदन मंडल और उसके साथी राकेश को गिरफ्तार किया है.

देखिए पूरी खबर

इनके पास से लूटे गए रुपए, एक देसी कट्टा और कई कारतूस भी बरामद किए गए हैं. दुमका एसडीपीओ प्रकाश ने बताया कि 31 दिसंबर की रात में घटना घटी थी. एक जनवरी को यह मामला दर्ज हुआ. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी और आज दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन दोनों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details