दुमकाःपुलिस ने काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमगाछी इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह पिछले कई महीनों से वाहनों की चोरी कर रहा था और उसका नकली कागजात बनाकर डुप्लीकेट नंबर प्लेट के साथ भेज दिया जाता था. वहां से आकर पुलिस ने चार चोरी के चार बाइक और एक कार भी बरामद किया है.
पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें दो पाकुड़ जिले और दो दुमका जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार मुस्ताक मियां और जाफर मियां पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के धोबना गांव के रहने वाले हैं, जबकि हसन अंसारी दुमका के शिकारीपाड़ा थाना के धनबदिया गांव और शहीद अंसारी मुफस्सिल थाना के धनबारी गांव के रहने वाला है.