दुमकाः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, लेकिन दुमका के पुलिसकर्मी लगातार इसके जद में आने लगे हैं. शहर के पुलिस लाइन में रहने वाले जिला पुलिस के एक-एक कर तीन जवान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अचानक हड़कंप मच गया है. वर्तमान में तीनों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इन तीनों का ट्रेवल हिस्ट्री है. ये तीनों बाहर से आये थे. तीनों पुलिस लाइन के बैरक में रहते हैं. स्वास्थ्य विभाग इस बात का पता लगाने में जुटा है कि ये कितने लोगों के संपर्क में आए थे. उन सबों की जांच करने के सैंपल लिये गए है.
इस संबंध में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि पुलिसवालों को सभी जगह अलग-अलग परिस्थितियों में काम करना पड़ता है ऐसे में काफी संभावना रहती है कि वह दूसरे के संपर्क में आ जाएं. एसपी ने कहा कि तीनों पुलिसकर्मी के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी सतर्क हो गए हैं. ड्राइव चलाकर पुलिसकर्मियों की कोरोना के टेस्ट कराई जा रही है. इसके साथ ही साथ हम उन्हें बता रहे हैं कि आप जहां भी ड्यूटी पर हैं तो काफी सतर्कता बरतें. कोरोना से सुरक्षा संबंधित जो भी मापदंड है उनका पालन करें.