झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PNB डकैती कांड का खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़ा 1 अपराधी - झारखंड समाचार

दुमका में छह महीने पहले हुई 31 लाख की डकैती का खुलासा कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार और कारतूस भी मिले हैं.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Jun 6, 2019, 8:00 AM IST

Updated : Jun 6, 2019, 8:53 AM IST

दुमका: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पिछले वर्ष 4 दिसंबर को शहर के पंजाब नेशनल बैंक में हुई 31 लाख की डकैती मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आये बालो पासवान के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है.

जानकारी देते एसडीपीओ

दरअसल, छह महीने पहले 4 दिसंबर को अपराधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए शहर के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े 31 लाख की डकैती की थी. इ मामले में पुलिस काफी दिन तक हाथ-पांव मारती रही पर सफलता नहीं मिली. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बालो पासवान को गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान पीएनबी में हुई डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसने बताया कि उसके गिरोह का सरगना मोहम्मद नसीम है जो कई डकैती की घटनाओं का आरोपी है.

ये भी पढ़ें-अक्टूबर में रांची में दिखेगा क्रिकेट का जलवा! इंडिया और साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत

इस पूरे मामले पर एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि बालो पासवान पर पहले भी बैंक डकैती सहित कई मामले दर्ज हैं. वह कई बार जेल जा चुका है, वह जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद की गई है. पूछताछ में उसने बताया कि उनलोगों ने सरगना मोहम्मद नसीम और अन्य चार साथियों के साथ पांच दिन पहले ही पीएनबी की रेकी की फिर घटना को अंजाम दिया था.

Last Updated : Jun 6, 2019, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details