दुमका: जरमुंडी पुलिस की सक्रियता से फिर एक मॉब लिंचिंग होते-होते बचा. जरमुंडी थाना के असवारी गांव में भटकते हुए एक शख्स जो अपना नाम मिथिलेश मांझी जिला बांका बता रहा था उसे गांववालों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे ग्रामीणों से छुड़ाया.
पुलिस का क्विक एक्शन, भीड़ का शिकार होने से पहले एक शख्स को बचाया, मॉब लिंचिंग होते-होते टला - child thief in dumka
दुमका के जरमुंडी में पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण मॉब लिंचिंग की घटना टल गई. ग्रामीणों ने बच्चा चोर के शक में एक शख्स को पकड़ रखा था. कुछ अनहोनी होती उससे पहले पुलिस पहुंच गई और उस शख्स को छुड़ाकर थाने ले आई.
छुड़ाया गया शख्स
ये भी पढ़ें-हजारीबाग के पॉश इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 युवक और दो महिला गिरफ्तार
बता दें कि इस मामले में जरमुंडी थाना प्रभारी ने आधिकारिक बयान देने से परहेज करते दिखे. पकड़ा गया शख्स अपना और पिता का नाम छोड़कर कुछ भी बता नहीं पाया. बताया जा रहा है कि वो मानसिक रुप से कमजोर है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.