झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: परिवारिक कलह से तंग आकर शख्स ने की आत्महत्या - दुमका में आत्महत्या

बीते कुछ दिनों से घर में बलराम मंडल की पत्नी की चारों बहन और बहनोइयों में आपसी विवाद चल रहा था. विवाद से तंग आकर घर में रखी खेती में प्रयोग होने वाली कीट नाशक दवा खाकर अपनी जान दे दी.

person commit suicide in dumka
परिवारिक कलह से तंग आकर शख्स ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 15, 2021, 9:38 PM IST

दुमका: रामगढ़ प्रखंड और हंसडीहा थानाक्षेत्र के ओडतारा ग्राम निवासी बलराम मंडल उम्र लगभग 35 वर्ष ने परिवारिक कलह से तंग आकर कीटनाशक खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बलराम मंडल की शादी सुढ़ीगम्हरिया में हुई थी. शादी के बाद से ही वह ससुराल में रहकर खेती बाड़ी करके अपनी और अपने बुजुर्ग की देख-रेख किया करता था.

इसे भी पढ़ें:सरायकेला: देर रात तक खुली दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से घर में बलराम मंडल की पत्नी की चारों बहन और बहनोइयों में आपसी विवाद चल रहा था. विवाद से तंग आकर घर में रखी खेती में प्रयोग होने वाली कीट नाशक दवा खाकर अपनी जान दे दी.

शव गांव के बाहर तालाब के पास सूचना पर हंसडीहा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा है. इस मामले में हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि युवक ससुराल में रह रहा था. बैंक में कर्ज होने के साथ पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने जान दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details