दुमका: भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सदन में वार्षिक बजट पेश किया. इस बजट को लेकर उपराजधानीवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसकी सराहना की है. अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने कहा कि इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. खासतौर पर आयकर की सीमा में जो बढ़ोतरी की गई है उस पर लोगों ने प्रसन्नता जताई है. इसके साथ ही किसानों के ऊपर मोदी सरकार की जो कृपा बरसी है उसे लेकर भी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.
दुमका के लोगों ने दी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया, कहा- बजट में समाज के सभी वर्गों का रखा गया है ध्यान - Tribal Museum
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने बजट की सराहना करते हुए कहा है कि इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.
बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया
ट्राइबल म्यूजियम की घोषणा को लोगों ने बताया उचित
बजट में केंद्र सरकार ने घोषणा किया है कि झारखंड की राजधानी रांची में ट्राइबल म्यूजियम खोला जाएगा. इसे लेकर लोगों में खासतौर पर आदिवासी समाज ने काफी खुशी जताई है. उनका कहना है कि आज आदिवासी समाज की संस्कृति विलुप्त होती जा रही है ऐसे में इसे सहेजने का जो प्रयास किया गया है वह एक सार्थक कदम है.