दुमकाः झारखंड के अलग-अलग जिलों के लोग जो देश के अलग-अलग स्थानों में लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. वे मीडिया के जरिए इसकी सूचना दे रहे हैं. वे अपनी फोटो-वीडियो भेज वापस घर जाने और उचित व्यवस्था देने की मांग कर रहे हैं. ऐसे ही दुमका के कुछ लोग जो कर्नाटक के चिक्काबलापुरा और केरल के इडुक्की जिला में फंसे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत के जरिए फोन कर घर पहुंचाने की मांग झारखंड सरकार से की है.
कर्नाटक के चिक्काबलापुरा में फंसे हैं मसलिया प्रखंड के लोग
दुमका के मसलिया प्रखंड के कैराबनी गांव के 29 लोग मजदूरी करने कर्नाटक के चिक्काबलापुरा गए थे. इस बीच लॉकडाउन हो गया और काम बंद है. खाने पीने और रहने सब कुछ में असुविधा हो रही है. ये मजदूर घर लौटना चाहते हैं. वे कहते हैं झारखंड सरकार हमारे जाने की व्यवस्था करे. अधिकांश दुमका के हैं और कुछ लोग गोड्डा जिला के भी हैं. इन्होंने अपना वीडियो ईटीवी भारत को भेजा है जिसमें अपनी परेशानी बताई है. ये सभी जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं.