दुमका: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर आज पूरे देश में आपदा की स्थिति है. काफी प्रयास हो रहा है कि इसे फैलने नहीं दिया जाए. इसमें सबसे ज्यादा जो जरूरी है वह है सोशल डिस्टेंसिंग. लॉकडाउन इसी वजह से उचित है कि सामाजिक दूरी बनी रहे, लेकिन झारखंड की उपराजधानी दुमका में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आती आ रही है. लोग यह समझने के लिए तैयार नहीं है कि यह कितना आवश्यक है या फिर सब कुछ जानते हुए भी लापरवाही कर रहे हैं.
डेली मार्केट में सामाजिक दूरी का पालन नहीं
जिला प्रशासन के द्वारा गांधी मैदान में आवश्यक वस्तुओं का मार्केट लगाया जा रहा है. इसके लिए सुबह-शाम 6 घंटे का समय भी निर्धारित है. आप इस बाजार में जब जाएंगे तो आपको यह देख कर आश्चर्य होगा कि इतनी जागरूकता जो सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर फैलाई जा रही है. उसका यहां मखौल उड़ता नजर आता है. लोग भले ही चेहरे पर मास्क लगाएं नजर आ रहे हो पर सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर नहीं आती.