दुमका: कोरोना संक्रमण का दौर शुरू होने और लॉकडाउन के बाद जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. हालांकि, सरकार ने कई क्षेत्रों में छूट दी है, लेकिन दुमका सिविल कोर्ट का वकालत खाना 23 मार्च से ही बंद है. अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम लोग कचहरी परिसर पहुंच तो रहे हैं, लेकिन बार बिल्डिंग के बंद रहने से अधिवक्ता सड़कों पर ही खड़े-खड़े काम कर रहे हैं. वहीं, आमलोग को भी इधर उधर बैठे नजर आते हैं. खासतौर पर बारिश के दिनों में ज्यादा परेशानी देखने को मिलती है.
अधिवक्ताओं को हो रही परेशानी
वकालत खाना बंद रहने से अधिवक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. इस समस्या को लेकर अधिवक्ताओं ने कहा कि बैठने तक की जगह नहीं है. अगर इस बीच शौचालय वगैरह जाना पड़े तो परेशानी और बढ़ जाती है. खड़े-खड़े लोग काम करने को मजबूर है. बारिश की वजह से समस्या ज्यादा गंभीर हो गई है.