झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका के लगवा गांव का मिनी वाटर प्लांट खराब, पानी के लिए दर-दर भटक रहे लोग - दुमका समाचार

दुमका के लगवा गांव में पानी की किल्लत है. इसे दूर करने के लिए सरकार ने 5 साल पहले 25 लाख की लागत से मिनी वाटर प्लांट स्थापित किया. जिससे लोगों को कुछ दिनों तक पानी मिला. लेकिन अब वाटर प्लांट खराब हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat
पानी की समस्या

By

Published : Oct 7, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 6:03 PM IST

दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के लगवा गांव का मिनी वाटर प्लांट लगभग 4 सालों से खराब पड़ा है. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण जिला प्रशासन से लगातार प्लांट को दुरुस्त कराने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: बेहाल आदिवासी बहुल रेशमा गांवः जल संकट और जर्जर सड़क से ग्रामीणों में नाराजगी



जिले के जरमुंडी प्रखंड के लगवा गांव में वाटर लेवल नीचे रहने के कारण पानी की समस्या है. इसे ध्यान में रखते हुए लगभग 5 साल पहले सरकार ने इस गांव में 25 लाख की लागत से मिनी वाटर प्लांट स्थापित किया. जमीन में डीप बोरिंग कर पानी की टंकी उसके ऊपर लगाया गया और घर-घर वाटर कनेक्शन बिछाया गया. जिसके बाद लोगों में खुशी थी कि अब तो घर में पानी मुहैया कराया जाएगा. लेकिन उनकी खुशी अधिक दिनों तक नहीं रही. वाटर प्लांट स्थापित होने और वाटर सप्लाई शुरू होने के कुछ ही महीनों के बाद इसमें खराबी आ गई और ग्रामीणों को पानी मिलना बंद हो गया.

देखें पूरी खबर



क्या कहते हैं ग्रामीण


लगवा गांव के ग्रामीणों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि शुरू में तो इस वाटर प्लांट से लोगों को पानी मिल रही थी. लेकिन बाद में यह खराब हो गया. हमलोगों ने काफी प्रयास किया तो दो बार इसका रिपेयरिंग कराया गया. उसके बाद फिर से इसमें खराबी आ गई. अब लंबे समय से यह खराब पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि जब यह प्लांट बन रहा था तो काफी खुशी थी. उन्होंने जिला प्रशासन को इस मिनी वाटर प्लांट को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की.

इसे भी पढे़ं: मयूराक्षी नदी से 2500 परिवार को मिलेगा पेयजल, सफलतापूर्वक हुआ ट्रायल


क्या कहते हैं उपायुक्त

लगवा गांव के वाटर प्लांट के खराब हो जाने और इससे लोगों को पानी नहीं मिल पाने के संबंध में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से बातचीत की गई. जिसमें उन्होंने बताया कि जिले में कई वाटर प्लांट खराब होने की जानकारी मिली है. उन सबों को ठीक कराया जा रहा है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details