दुमका: जिले के अतिव्यस्तम रिंग रोड के दो किलोमीटर पर सड़क से ठीक सटा एक गहरा कुआं किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकता है. इसमें दिनभर हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. ऐसे में दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. रिंग रोड का निर्माण लगभग पांच वर्ष पहले हुआ था पर इस पर अभी तक पथ निर्माण विभाग की ओर से कोई नोटिस न लेना यह दर्शाता है कि काफी अनदेखी बरती गई है.
क्या कहते हैं लोग
जिस जगह यह कुआं है वहां के स्थानीय और आने-जाने वाले लोगों से बातचीत की गई. जिसमें सभी का कहना है कि यह कुआं काफी खतरनाक है और सड़क से बिल्कुल सटा हुआ है. इसके किनारे जो लोहे के छोटे-छोटे पोल लगाए गए हैं उसमें भी इतना अंतराल है कि एक बड़ी गाड़ी आ कर कुएं में समा सकती है. ऐसे में दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. लोगों का कहना है कि प्रशासन के सामने आवश्यक पहल की जानी चाहिए ताकि कोई अनहोनी न हो.