झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमकाः उपराजधानी में होली के उमंग में डूबे लोग, जमकर खेल रहे रंग

दुमका में होली की धूम है, जिलेवासी अपने दोस्तों-परिजनों संग होली मना रहे हैं और रंगों की बौछार कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने भी होली को लेकर उचित व्यवस्था की है जिससे कि होली की खुशियों में कोई उपद्रवी खलल न डाल सके.

By

Published : Mar 29, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Mar 29, 2021, 12:23 PM IST

People celebrating Holi in Dumka
होली की धूम

दुमका:झारखंड की उपराजधानी दुमका में रंगों के त्योहार होली की धूम है. पूरा शहर रंगों से सराबोर है. खासतौर पर बच्चे पिचकारी से अपने दोस्तों और परिजनों पर रंग बरसा रहे हैं. इधर होली के गीतों पर लोग जमकर थिरक रहे हैं. आनंद-उमंग और उत्साह के इस त्योहार में सभी एक दूसरे से खुशियां बांट रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-इस गांव में 150 वर्षों से नहीं खेली जाती होली, अनहोनी का रहता है डर

प्रशासन ने कर रखी है चाक-चौबंद व्यवस्था

होली पर सामाजिक सद्भाव बना रहे किसी तरह का उपद्रव न हो इसके लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है. पिछले दो दिन पहले ही जिले के उपायुक्त और एसपी ने यह संदेश दिया है कि आप ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे सामाजिक विद्वेष जन्म ले. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. कोई ऐसा पोस्ट ना हो जिससे एक दूसरे की भावना को ठेस पहुंचे.

Last Updated : Mar 29, 2021, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details