झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीडीएस दुकानदार पर अनाज नहीं देने का आरोप, ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत - कोरोना इफेक्ट

सरसा बाद में पीडीएस दुकानदार होपना मुर्मू अनाज का वितरण नहीं कर रहे. लाभुकों की शिकायत पर सरसा बाद की मुखिया बिंदिया पूजहर ने जामा बीडीओ साधु चरण देवगम से शिकायत की. बीडीओ ने मामले पर तुरंत संज्ञान लिया.

Pds shopkeeper, corona virus, corona effect, covid-19, pds grain, पीडीएस दुकानदार, कोरोना वायरस, कोरोना इफेक्ट, कोविड-19, पीडीएस अनाज
पीडीएस लाभुक

By

Published : Mar 28, 2020, 1:34 PM IST

दुमका: लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवार के लोगों को पीडीएस दुकान से मार्च माह में बिना फिंगरप्रिंट के अनाज देने की घोषणा की गई है. बावजूद इसके सरसा बाद में पीडीएस दुकानदार होपना मुर्मू अनाज का वितरण नहीं कर रहे. लाभुकों की शिकायत पर सरसा बाद की मुखिया बिंदिया पूजहर ने जामा बीडीओ साधु चरण देवगम को इसकी जानकारी दी और लॉकडाउन में अनाज के लिए परेशान लाभुकों को अनाज मुहैया कराने की मांग की. मुखिया ने लिखित आवेदन पत्र देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद बीडीओ साधु चरण देवगम ने संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सखी चंद्र दास को अविलंब अनाज वितरण करने का आदेश दिया.

देखें पूरी खबर
कम अनाज मिलने की शिकायत
शिकायत के बावजूद मौके पर ग्रामीणों ने मीडियाकर्मी से कम अनाज मिलने की शिकायत की. इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि 12 मार्च को ही चावल का उठाव किया गया है, लेकिन बार-बार उन्हें घुमाया जा रहा था. सरसा बाद की लाभुक पद्मावती देवी ने बताया कि उसका कार्ड है और परिवार में 6 सदस्य हैं, लेकिन 29 किलो चावल दिया गया, जबकि नियमानुसार 30 किलो दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: साइकिल पर बंगाल से बिहार को निकले छह युवक, गिरिडीह में हुई स्वास्थ्य जांच

पीडीएस दुकानदार गोल मटोल देता रहा जवाब

वहीं, पीडीएस दुकानदार से पूछे जाने पर नेटवर्क का बहाना बनाकर वह गोल मटोल जवाब देता रहा. मुखिया बिंदिया पूजहर ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार होपना मुर्मू के खिलाफ शिकायत मिली थी कि चावल का उठाव करने के बाद भी अभी तक चावल का वितरण नहीं किया गया है, जबकि देश में कोरोना से बचने के लिए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन कर दिया है और गरीब को अनाज के लिए पर्याप्त आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details