झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महाशिवरात्रि की तैयारी लेकर उपायुक्त के साथ पंडा धर्मरक्षणी सभा की बैठक, नहीं निकाली जाएगी भव्य शिव बारात - Panda Dharmarakshani Sabha

दुमका में महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर पंडा धर्मरक्षणी सभा का जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है. बैठक के बाद इस बार शिवरात्रि के दौरान शिव बारात नहीं निकालने का फैसला लिया गया है.

preparation-for-mahashivratri
दुमका में महाशिवरात्रि

By

Published : Feb 12, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 2:15 PM IST

दुमका: फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर दुमका के बासुकीनाथ में तैयारी शुरू कर दी गई है. पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना गाइडलाइन के तहत शिव बारात नहीं निकालने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें- किसानों की खुशहाली के लिए बना कृषि अनुसंधान केंद्र बदहाल, कर्मचारियों की कमी से नहीं हो रहा काम

श्रद्धालुओं का रखा जाएगा ध्यान:महाशिवरात्रि में जहां शिव बारात का आयोजन नहीं किया जाएगा वहीं मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. किसी भी श्रद्धालुओं को जल अर्पण करने में कोई असुविधा ना हो इसका प्रशासन विशेष ध्यान रखेगा. इसके साथ मंदिर परिसर के आस पास के इलाके में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जाएंगे. इसके अलावे महाशिवरात्रि के पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा.

देखें वीडियो

मंदिर में होगी साज सज्जा:एसडीएम दुमका महेश्वर महतो ने बताया कि इस साल मंदिर प्रांगण की भव्य साज सज्जा की जाएगी. रंगीन लाइटों से मंदिर तथा आसपास के क्षेत्र को सजाया जाएगा. स्थानीय प्रशासन को ये निर्देश दिया गया है कि व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.

महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर बैठक:बासुकीनाथ मंदिर सभागार में पंडा धर्मरक्षणी सभा, जिला प्रशासन और सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर की बैठक की गई. जिसमें उपायुक्त दुमका रविशंकर शुक्ला भी शामिल हुए. बैठक के दौरान पूजा को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई.

Last Updated : Feb 12, 2022, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details