दुमका:दुमका में आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित काल के लिए कामकाज ठप कर दिया और हड़ताल पर चले गए. आउटसोर्सिंग से बहाल सभी कर्मी पुराने सदर अस्पताल में धरने पर बैठ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दुमका: आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल, समान काम के लिए समान वेतन की मांग - दुमका में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल
दुमका में आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी कई मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. इनकी मांग है कि आउटसोर्सिंग प्रथा बंद हो और सरकार इनपर ध्यान दे. ये समान काम के लिए समान वेतन की भी मांग कर रहे हैं.
![दुमका: आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल, समान काम के लिए समान वेतन की मांग Outsourcing health workers union's indefinite strike in dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9750896-150-9750896-1606994190033.jpg)
ये भी पढ़ें:झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सलियों की धमक, 3 लोगों के अपहरण से मची दहशत
इससे पहले पिछले महीने आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी थी. उस समय इन्होंने कहा था कि सभी कर्मियों ने अपना काम निष्ठा पूर्वक किया है. फिर भी इन्हें समय पर वेतन-मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है. पांच-छह महीने काम करने पर एक दो महीने का ही वेतन दिया जाता है. यही नहीं तब इन्होंने आरोप लगाया था कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को ये भी नहीं पता कि उनका वेतन-मानदेय क्या है और NGO से पूछने पर वे बताते भी नहीं हैं. कर्मचारियों का आरोप लगाया था कि पीएफ के लिए सभी कर्मियों के वेचन से कटौती होती है, लेकिन इसका किसी कर्मचारी के पास कोई प्रमाण नहीं है. एक ही पद के लिए दुमका जिले के अलग-अलग प्रखंडों में अलग-अलग वेतन-मानदेय दिया जाता है. अपनी कई मांगों को लेकर अब दुमका आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अनिश्चित काल के लिए हड़ताल कर दिया है.