दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा की गैंगरेप और हत्या के आक्रोश में आदिवासी छात्र संगठन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. दुमका स्थित एसपी कॉलेज के सामने काफी संख्या में छात्र एकत्रित हुए और सीएम, राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. रामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ ट्यूशन से लौटते वक्त अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी.
जल्द गिरफ्तारी की मांगछात्रों ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले दरिंदों को अविलंब गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए. उनका कहना था कि इस घटना से बीते कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया था. सरकार ने इस विषय को भी गंभीरता से नहीं लिया है. इस कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें-माता की आराधना शुरू, शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
सीएम ने लिया है संज्ञान
सीएम हेमंत सोरेन ने भी घटना पर संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने डीजीपी को सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. सभी जिला प्रशासन को कहा है कि जहां भी ऐसे घृणित कार्य हुए हैं उन मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाए. सीएम के ट्वीट पर डीजीपी ने दुमका के एसपी को ट्विटर पर ही निर्देश दिया है कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी जानकारी दें.