दुमका:एक सप्ताह पहले एक आदिवासी नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था(Dumka tribal girl murder case). मामला यूनिवर्सिटी ओपी इलाके का था. इस मामले में दुमका एसपी ने कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी ओपी प्रभारी सुजीत उरांव को हटा दिया गया है. वहीं, आकृष्ट अमन आपने यूनिवर्सिटी ओपी के प्रभारी होंगे(OP in charge transferred in Dumka).
दुमका: आदिवासी नाबालिग लड़की की हत्या मामले में हुई कारवाई, यूनिवर्सिटी ओपी प्रभारी हटाए गए - Jharkhand news
तीन सितंबर को यूनिवर्सिटी ओपी क्षेत्र में नाबालिग आदिवासी लड़की की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया था (Dumka tribal girl murder case). इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी ओपी के प्रभारी को हटा दिया गया है (OP in charge transferred in Dumka).
ये भी पढ़ें:दुमका में फिर नाबालिग लड़की बनी वहशी दरिंदे का शिकार, यौन शोषण के बाद हत्याकर पेड़ से लटकाया शव
क्या है पूरा मामला:एक सप्ताह पहले 14 साल की लड़की की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया था. जब पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि मृतका 4 माह की गर्भवती थी. पुलिस की खोजबीन में यह जानकारी मिली कि मृतका मजदूरी करती थी और एक राज मिस्त्री अरमान अंसारी शादी का प्रलोभन देकर लंबे समय से उसका यौन शोषण कर रहा था. लड़की शादी के लिए दवाब दे रही थी, उससे पीछा छुड़ाने के लिए अरमान अंसारी ने उसकी हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लगाकर पेड़ पर टांग दिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अरमान अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल अरमान अंसारी के परिजनों की खोज की जा रही है क्योंकि बताया जा रहा है कि परिवार वालों को आदिवासी लड़की और अरमान के संबंधों की जानकारी थी.
डीआईजी ने अरमान मलिक के बारे में दी जानकारी:दुमका के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने यह भी बताया था कि इस केस में एसपी अंबर लकड़ा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है और अरमान को रिमांड में लेकर पूछताछ की जानी है. इसके साथ ही इस केस का अलग पहलू यह है कि लड़का गांव में अपने मामा के घर में रहता था. उसने अपने घर का जो पता बताया था कि वह शिकारीपाड़ा के धुनकी गांव का रहने वाला है, लेकिन उस गांव में इस बात की पुष्टि नहीं हो रही है. इसलिए पुलिस सबसे पहले यह जानकारी ले रहे हैं कि आखिरकार आरोपी कहां का रहने वाला था.