दुमका: दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों का ही इलाज किया जाएगा. यह निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है. अन्य बीमारियों के इलाज के लिए तीन निजी अस्पताल चिन्हित किए गए हैं. तीन अस्पतालों को अधिग्रहित कर लिया गया है.
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जनसंपर्क विभाग के माध्यम से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी कि पूरे भारतवर्ष में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. झारखंड राज्य में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में कोविड-19 महामारी के संभाव्य प्रसार को ध्यान में रखते हुए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केवल कोविड-19 के मरीजों का ही उपचार किया जाएगा.