झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब सिर्फ कोरोना संक्रमितों का इलाज - दुमका में निजी अस्पताल

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा है कि दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केवल कोविड-19 के मरीजों का ही उपचार किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा है कि अन्य बीमारियों के जो मरीज होंगे उनके इलाज के लिए जिले के तीन निजी अस्पताल का अधिग्रहण किया गया है.

Only corona infected patients treated in Dumka Medical College Hospital
डिजाइन

By

Published : Apr 9, 2020, 7:10 PM IST

दुमका: दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों का ही इलाज किया जाएगा. यह निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है. अन्य बीमारियों के इलाज के लिए तीन निजी अस्पताल चिन्हित किए गए हैं. तीन अस्पतालों को अधिग्रहित कर लिया गया है.

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जनसंपर्क विभाग के माध्यम से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी कि पूरे भारतवर्ष में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. झारखंड राज्य में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में कोविड-19 महामारी के संभाव्य प्रसार को ध्यान में रखते हुए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केवल कोविड-19 के मरीजों का ही उपचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बेजुबानों पर पड़ रही है लॉकडाउन की दोहरी मार, ईटीवी भारत के सुझाव की मेयर ने की तारीफ

तीन निजी अस्पताल का अधिग्रहण

उपायुक्त ने कहा है कि अन्य बीमारियों के जो मरीज होंगे उनके इलाज के लिए जिले के तीन निजी अस्पताल का अधिग्रहण किया गया है. इनके नाम है संत उर्सुला हेल्थ सेंटर, भारती अस्पताल शिवपहाड़ और शिशु रोग के लिए चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. विनोद कुमार सिन्हा के क्लीनिक में स्थित अस्पताल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details