दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच गिर पड़े. गिरने के बाद एक की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. राहगीरों ने शिकारीपाड़ा थाना को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-दुमकाः 17 वर्षीय अज्ञात नाबालिग का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान बेंजीन हेंब्रम उम्र लगभग 30 साल और घायल निर्मल किस्कू उम्र लगभग 20 साल जिसका पैर बिल्कुल टूट गया है. बेंजीन हेंब्रम हवा महल का रहने वाला बताया जा रहा है और घायल व्यक्ति निर्मल किस्कू चंद्रपुरा का बताया जा रहा है. घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल रेफर कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है. घायल निर्मल किस्कू ने बताया कि आज सुबह वह और बेंजीन अपने निजी आवास चंद्रपुरा से बेना गढ़िया कौवा महल की ओर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में 9 पहाड़ के पास मोटरसाइकिल के फिसलने से दुर्घटना घट गई.