दुमका: रफ्तार के कहर ने दुमका में एक युवक की जान ले ली है. जिले के जामा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक की जान चली गई है. जानकारी के अनुसार, जामा-पालोजोरी मुख्य मार्ग पर बीचकोड़ा पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक सवार दो भाई आ गए जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा कि दोनों भाई जामा थाना क्षेत्र के वेहेंगा कुरुवा का रहने वाले हैं.
दुमका: अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार दो भाई, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - jharkhand news
दुमका में रफ्तार का कहर दिखा है. जिसमें हादसे में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल हो गया है. घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
road accident in dumka
ये भी पढ़ें:पाकुड़ में गंगा स्नान से लौट रहे पति पत्नी की सड़क हादसे में मौत
क्या कहते हैं थाना प्रभारी:थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान विजय पुजहर के रूप में हुई है. वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस की सहायता से घायल को एम्बुलेंस से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि शव को थाना लाया गया है. पुलिसकर्मियों ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया है.