दुमकाः जामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर सुग्निबद गांव के पास गुरुवार देर रात मोटरसाइकिल ने एक ठेले को ठक्कर मार दी. इस दौरान बाइक बूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वहीं, मौके पर ही एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया.
दुमका में बाइक ने ठेले को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल - सड़क दुर्घटना में एक की मौत
दुमका में एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार और ठेले में टक्कर हो गई. इस घटना में एक की मौत हो गई. घायल को इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, कार्यालय सैनिटाइज करने का निर्देश जारी
मोटरसाइकिल सवार मृतक की पहचान जरमुंडी थाना क्षेत्र के निवासी 42 वर्षीय रामेश्वर मरांडी के रूप में हुई है. वहीं, मोटरसाइकिल पर सवार घायल व्यक्ति की पहचान गिरीश किस्कू के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस के सहारे गंभीर रुप से घायल गिरीश किस्कू को इलाज के लिए दुमका फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जहा से दिया गया है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है.