झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: 72 सालों से यहां नहीं पहुंची विकास की किरण, गांव में पीने का पानी और सड़क तक नहीं

दुमका के जरमुंडी प्रखंड के एक गांव में किसी प्रकार की सरकारी योजनाओं की पहुंच नहीं है. कई बार सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाने के बाद भी ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है.

जरमुंडी प्रखंड का बाराटाड़ गांव

By

Published : Sep 13, 2019, 5:38 PM IST

दुमका: जहां एक ओर सरकार राज्य में कई नई योजनाओं की शुरुआत कर रही है. वहीं, दूसरी ओर जिले के जरमुंडी प्रखंड के कुशवाहा पंचायत अंतर्गत बाराटाड़ मिर्धा टोला एक ऐसा गांव है, जो आज भी सरकारी विकास योजनाओं से अछूता है. न तो यहां पक्की सड़क है न ही कोई सुविधा. ग्रामीणों की माने तो जन कल्याणकारी योजनाओं का इस गांव में घोर अभाव है.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा की महिलाएं कर रही है जूट के थैले का निर्माण, अपनी मेहनत से संवार रही अपना भविष्य

ग्रामीणों का कहना है कि वो अपनी समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीण सुविधा के अभाव में जीवन जीने को मजबूर हैं.

प्रखंड विकास पदाधिकारी को नहीं थी जानकारी

वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन भगत ने कहा कि इस गांव की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस गांव पर संज्ञान लिया जाएगा और इसे विकास से जोड़ने की हर संभव कोशिश की जाएगी. बता दें कि इस गांव में पीएम आवास से लेकर, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, कृषि आशीर्वाद योजना, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, जॉब कार्ड जैसी किसी भी कल्याणकारी योजनाओं की सुविधा अब तक नहीं मिल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details