झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हेमंत सोरेन ने अनसेफ सीट छोड़ कर मुझे चुनौती दी है, उपचुनाव में इसके लिए लगा दूंगा पूरी ताकत: निशिकांत दुबे - Chief Minister Hemant Soren

मंगलवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे दिल्ली रवाना होने के लिए दुमका एयरपोर्ट पहुंचे. हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने लिये अनसेफ सीट छोड़ी है. यह सीट जीतना मेरे लिए चुनौती होगी.

godda mp nishikant dubey
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे

By

Published : Jan 14, 2020, 5:35 PM IST

दुमका: गोड्डा लोकसभा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का कहना है कि हेमंत सोरेन ने जो दुमका विधानसभा सीट छोड़ी है यह सीट उनके लिए अनसेफ थी और इसे छोड़कर उन्होंने मुझे चुनौती दी है. निशिकांत दुबे ने जोर देकर कहा कि यह सीट जीतने के लिए वह पूरी ताकत लगा देंगे. वे दिल्ली रवाना होने के लिए दुमका एयरपोर्ट पर आए थे और यहां पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही.

वीडियो में देखें पूरी खबर

सीएम को संथालपरगना का करना चाहिए विकास

निशिकांत दुबे ने कहा कि हेमंत सोरेन को संताल परगना की विकास पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अभी तक उन्होंने यहां के लिए ऐसा एक भी काम नहीं किया है, जिसे उनकी उपलब्धि कहा जाए. सांसद ने कहा कि अगर विकास कार्यों में मुझसे सहयोग मांगा जाएगा तो मैं इसके लिए तैयार हूं.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में गर्म झरने का अनोखा कुंड, जहां नहाने से दूर होता है चर्म रोग!

साथ ही उन्होंने बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने के चर्चे पर अनभिज्ञता जतायी. निशिकांत दुबे ने बाबुलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने के कयासों पर कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, अगर बाबूलाल जी को बीजेपी में आने की आवश्यकता है तो फिर स्वागत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details