दुमका: झारखंड की राजनीति के दो घुर विरोधी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. खासतौर पर निशिकांत दुबे जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की तीखी आलोचना करते दिखते हैं. लेकिन बुधवार को दुमका परिसदन में निशिकांत दुबे और हेमंत सोरेन के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है.
निशिकांत दुबे और हेमंत सोरेन की मुलाकात
दुमका परिसदन में निशिकांत दुबे और हेमंत सोरेन की मुलाकात हुई. इन दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में लगभग 20 मिनट तक मुलाकात हुई. बाद में जब दोनों बाहर निकले तो हेमंत सोरेन वापस चले गए लेकिन निशिकांत दुबे ने कहा इसका कोई राजनीति मतलब नहीं निकालें. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि हेमंत सोरेन उनके छोटे भाई की तरह हैं. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के बड़े भाई स्वर्गीय दुर्गा सोरेन उनके अच्छे मित्र थे. उन्होंने कहा कि जब बड़े भाई और छोटे भाई की मुलाकात होती है तो कोई राजनीति नहीं होती.